Charming Romantic Love Shayari in Hindi: Express Your Love

Romantic Love Shayari in Hindi-Love is the spring breeze, gently blowing on the face. Love is the summer sunshine, passionate and unrestrained. Love is the maple leaves in autumn, gorgeous and colorful. Love is the frost and snow in winter, pure and flawless. When love and romance meet, they interweave the most beautiful music in the world. In the following article, romantic love shayari in hindi can help you find the shayari that suits your mood and send it to your lover. These charming romantic love poems carry the tenderness and sweetness of lovers. Come and explore!

Shayari in Hindi Love Romantic

Romantic Love Shayari in Hindi 1

सुकून ही अलग है उस नींदमें जो तुमसे बात करने केबाद आती है.!!

तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क़ है,एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,यूँ तो नींद नहीं आती हमें रात भर,मगर सोते-सोते जागना और,जागते-जागते सोना ही इश्क़ है

कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है,पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,तो प्यार जीने की वजह बन जाता है

मेरा हर लम्हा चुराया आपने,आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,पर प्यार में जीना सिखाया आपने

यकीन नहीं तो आज़मा के देख ले,एक बार मुस्कुरा के देख ले,जो ना सोचा होगा वो मिलेगा तुझको भी,एक बार कदम बढ़ा के देख ले

 

Shayari Romantic Love in Hindi

Romantic Love Shayari in Hindi 2

इतना प्यार करेंगे तुम्हे की,अगले जन्म में तुम हमे हीमांगो.!

जब तक आसमान में सितारे रहेंगे,हम सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे रहेंगे।

आओ ना कभी ठण्ड बनके,हमें तुम्हारी बाहों में बीमार होना है

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है.

सफर वहीं ,तक है जहाँ तक तुम होनजर वहीं तक है जहाँ तक तुम होहजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगरखुशबू वहीं तक है ,जहाँ तक तुम हो

 

Romantic 2 Line Love Shayari in Hindi

Romantic Love Shayari in Hindi 3

मेरी एक ही जान है,
और वो भी बहुत ज्यादा शैतान है!

मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं!

है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर उधर भी होगा।

मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले,
कोई ऐसा चाहिये जो मेरे हर नखरे उठा ले।

मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं।

 

Love Romantic Shayari in Hindi 2 Line

Romantic Love Shayari in Hindi 4

तेरी खामोशी, अगर तेरी मज़बूरी है,
तो रहने दे इश्क़ कौन सा जरुरी है।

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है.

बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुम से दिल की बातें होतीं हैं।

मेरा तुझसे लड़ना तो एक बहाना है,
मुझे तो तेरे साथ सिर्फ वक्त बिताना है।

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है।

 

Love Romantic Shayari in Hindi Images

Romantic Love Shayari in Hindi 5

Romantic Love Shayari in Hindi 6

Romantic Love Shayari in Hindi 7

Romantic Love Shayari in Hindi 8

Romantic Love Shayari in Hindi 9

 

Best Love Romantic Shayari in Hindi

Romantic Love Shayari in Hindi 10

किसी को गुलाब देना इश्क़ नही उसेगुलाब की तरह रखना इश्क़ हैं..!

लत तेरी ही लगी है, नशासरेआम होगाहर लम्हा जिन्दगी का सिर्फतेरे नाम होगा..!!

चूम लूँ तेरे गालों को दिल कीख्वाहिश है, ये में नहीं कहताऐसी दिल की फरमाहिश है..!

कौन कहता है इश्क एक बारहोता है जितनी बार देखता हूंतुम्हें हर बार होता है..!

इश्क में कोई उसूल नहीं होताहै यार जैसा भी हो कबूलहोता है.!!

 

2 Line Romantic Love Shayari in Hindi

Romantic Love Shayari in Hindi 11

मैं तो ग़ज़ल सुना के अकेला खड़ा रहा,
सब अपने अपने चाहने वालों में खो गए

तुम से बिछड़ कर ज़िंदा हैं,
जान बहुत शर्मिंदा हैं 

तुम मुझे छोड़ के जाओगे तो मर जाऊँगा,
यूँ करो जाने से पहले मुझे पागल कर दो 

दिल की चोटों ने कभी चैन से रहने न दिया,
जब चली सर्द हवा मैं ने तुझे याद किया 

लोग कहते हैं कि तू अब भी ख़फ़ा है मुझ से,
तेरी आँखों ने तो कुछ और कहा है मुझ से 

 

Love Romantic Shayari in Hindi Language

Romantic Love Shayari in Hindi 12

होते तुम पास तो कोई शरारत करतेलेकर तुमको बाहों में बेपनाहमोहब्बत करते..

प्यार के लिए दिल दिल केलिए तुम तुम्हारे लिए हमऔर हमारे लिए तुम..

अच्छा लगता है तेरा नाम मेरेनाम के साथ जैसे कोईसुबह जुड़ी हो किसी हसीनशाम के साथ..

हर लम्हा तुझे प्यार करेंगे,प्यार तुझे बेशुमार करेंगे,खुदा ने लिखे है जितने भीपन्ने मेरी ज़िन्दगी के, वोहर एक पन्ना तेरे नाम करेंगे..

कितना प्यार करते है तुमसे हमेकहना नहीं आता बस इतना जानते हैतुम्हारे बिन रहना नहीं आता..