Romantic Shayari for gf in Hindi: Win the Heart of Your Beloved

Romantic Shayari for gf in Hindi-Falling in love is like walking in a dream garden, full of surprises, every blooming flower is a symbol of love, and sweet memories are hidden in every corner. In that world full of poetry and tenderness, there is a special expression, which is romantic poetry written in Hindi. Beautiful love needs sweet words. In the following article, you can choose the most appropriate romantic shayari for gf in hindi to send to your girlfriend. It can bring each other closer and give us a chance to win the heart of our lover.

Romantic Shayari in Hindi for Girlfriend

Romantic Shayari for gf in Hindi 1

पता नहीं कितना प्यार हो गया है, तुमसे aनाराज होने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती है

जिंदगी में अगर आप किसी से प्यार करो तोह, उसे खोना मत क्यों की अगर सच्चा प्यार, एक बार खो जाये तो फिर दुबारा नहीं मिलता

काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर, वो आ कर गले लगा ले, मेरी इजाजत के बगैर

लबों को अपने खामोश रख कर, ये जो तुम शरारत कर जाते हो, दिल मेरा घायल हो जाता है, जब अपनी आँखों से तुम कह जाते हो

कोई एक शख्स कुछ इस कदर मिले, वो जब भी मिले तब एक सुकून मिले

 

Romantic Love Shayari in Hindi for Girlfriend

Romantic Shayari for gf in Hindi 2

हर एक चीज तुमपे जनेजा निशार करू,मेरी जिद है तुम्हे हद से भी ज्यादा प्यार करू…!

किसी महल की राजकुमारी लगती हो,तुम जब हस्ती हो तो सबसे प्यारी लगती हो…!

मेरी हसरत है मेरी जरूरत है,मेरी जान सबसे ज्यादा खूबसूरत है…!

मुझे मालूम है प्यार किसे कहते है,तुम जो मुझसे करते हो वो प्यार से कहीं बढ़कर है…!

इतना भी गुस्सा ना किया करो मेरी जान,कहीं ऐसा ना हो के मैं तुम्हे मानने ना आऊं…!

 

Romantic Love Shayari for Girlfriend in Hindi

Romantic Shayari for gf in Hindi 3

छुपाने लगा हूँ कुछ राज अपने आप से,जब से मोहब्बत हुई है हमें आप से !

आज खुदा ने मुझसे कहाभुला क्यों नहीं देते उसेमैंने कहा इतनी फिक्र हैतो मिला क्यों नहीं देते !

उनके दीदार की इफ़्तारी करा दे ऐ ख़ुदा, एक ज़माने से आँखें मेरी रोज़े में हैं.

जज्बातो को समझो तो बे-शुमार प्यार है, ना समझो तो सब बेकार है..!!

ना हसने से ना ही रोने से .हमे तो सुकून मिलता है बस आपके पास होने से….

 

Very Romantic Shayari for Girlfriend in Hindi

Romantic Shayari for gf in Hindi 4

तेरे प्यार में बस हम इतना कर जाना चाहते हैं ,तुझे चाहते चाहते ही बस मर जाना चाहते हैं ..!!

तरस गए हैं तेरे लब से कुछ सुनने को हम……प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे .....

रब से आपकी खुशीयां मांगते है,दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,सोचते है आपसे क्या मांगे,चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।

बहुत मुश्किल से पाया है तुम्हे,अब खोना नहीं चाहते…तुम्हारे ही थे, तुम्हारे ही हैंअब किसी और के होना नहीं चाहते..!!

बीच राह में छोड़ ना जाना..!तुझसे चलती है ये मेरी साँसे ,इन साँसो को यु तोड़ ना जाना ..!!

 

Best Romantic Love Shayari in Hindi for Girlfriend

Romantic Shayari for gf in Hindi 5

धडकनों को कुछ तो काबू में कर ऐ दिल,अभी तो पलके झुकाई है,मुस्कुराना बाकी है उनका ।।

क्या कहूं दोस्तों प्यार मेरा कैसा है,वो चाँद तो नहीं, चाँद उसके जैसा है..!!

लोग कहते है,जिसे हद से ज्यादा प्यार करो,वो प्यार की कदर नहीं करता!पर सच तो यह है की,प्यार की कदर जो भी करता है,उसे कोई प्यार की नहीं करता!

हर कर्ज मोहब्बत का अदा करेगा कौन,जब हम नहीं होंगे तो वफ़ा करेगा कौन,या रब मेरे मेहबूब को रखना तू सलामत,वर्ना मेरे जीने की दुआ करेगा कौन?

पलकों में कैद कुछ सपने है,कुछ बेगाने कुछ अपने है,न जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में,आप हमसे दूर होके भी,कितने अपने है..!

 

Hot Romantic Shayari in Hindi for Girlfriend

Romantic Shayari for gf in Hindi 6

कभी सुबह को याद आते हो,कभी शाम को याद आते हो,कभी-कभी इतना याद आते हो,आइना हम देखते है, नजर तुम आते हो

चांद हो, फूल हो या खुदा हो तुम.. रब से जिसे मांगा, वो दुआ हो तुम ..!!

हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है,बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई….

पढ़ लीजिये निगाहो की किताब, कब तक मुझे तुम   लब्जो से तरासते रहोगे..!!

हमे ये दिल हारने की बिमारी ना होती,  अगर आप के दिल जितने की अदाइ इतनी प्यारी ना होती..!!

 

Romantic Sad Shayari in Hindi for Girlfriend

Romantic Shayari for gf in Hindi 7

लोग एक दूसरे से नफरत करते हैं जितनी,उससे कहीं ज्यादा प्यार करे तो सब आसान हो जाए…!

मत किया करो किसी पर इतनी जल्दी भरोसा,हर कोई तुम्हारी तरह अच्छा नहीं होता…!

मुझे सीने से लगाकर मेरी जान ने कहा,बाबू तुम मेरे से कभी दूर मत होना…!

जान वही है दोस्तो,जो सबसे ज्यादा तुम्हे प्यार करे…!

मैं अपनी दिलरुबा को अपने दिला में रखता हु,मैं जानता हु वो मेरी मजबूरी समझेगी…!

 

Two Line Romantic Shayari in Hindi for Girlfriend

Romantic Shayari for gf in Hindi 8

कभी आओ और देखो,
मैं कितना प्यार करता हु तुमसे…!

जान इतनी मोहब्बत है तुमसे,
की कोई साया भी हमे दूर नहीं कर सकता…!

जान हो तुम मेरी कोई ऐसी वैसी चीज नही हो,
जिसे मैं खुद से जुदा कर सकू…!

तुम्हारे प्यार के लिए मैंने,
सारे घर को दुल्हन की तरह सजाया है…!

आपसे प्यार कर लिया मैने,
और ये प्यार कभी खत्म नहीं हो सकता…!