Romantic Shayari for Wife in Hindi:Dedicated to My Beloved Wife

Romantic Shayari for Wife in Hindi-In the long river of life, there is an emotion like still water flowing deep, and that is the love for your wife. Husband and wife are each other's spiritual haven. No matter how many storms they experience outside, they can find warmth and comfort here. Romantic shayari for wife in hindi is like a gorgeous brocade woven for our wife, embroidered with our deep love and attachment for her. Describing such a romantic poem to your wife is a unique way of cherishing her and declaring to her that she is the most important and beloved existence in our lives.

Hot Romantic Shayari for Wife in Hindi

Romantic Shayari for Wife in Hindi 1

गोर से देखो तो एक राजदुलारी लगती है,मेरी बीवी मुझको सबसे प्यारी लगती है…!

सुबह उठने के बाद बिस्तर सजा के रखती है,हर रोज मेरी बीवी मेरे लिए खाना बना कर रखती है…!

दुनिया में तीन लोगो की परवाह है,एक तो मां-बाप और पत्नी…!

मुझे मालूम है तुम नाराज हो मुझसे,मगर सुबह हो गई भुला दो ना गिले-शिकवे…!

मुझे मालूम है तुम नाराज हो मुझसे,मगर सुबह हो गई भुला दो ना गिले-शिकवे…!

 

Romantic Good Night Shayari for Wife in Hindi

Romantic Shayari for Wife in Hindi 2

सपने तुम देखोसाकार साथ में करेंगे।तुम्हारे बिना इस दुनिया मेंहम क्या करेंगे।आई लव यू

मेरी जिंदगी सफल हो गई,मेरी हर सोच नज़्म हो गई,जब पहली बार देखा था तुम्हें,तभी से तुम्हें पाने की चाहत हो गई।

गलियों में घूमा करते थे तुम्हारे दीदार के लिए,आए है इस दुनिया में तुम्हें प्यार करने के लिए।लव यू माई वाइफ

दास्तां-ए कलम की जुबानी,लिखनी है हमारे जीवन की कहानी,जिसमें राजा होऊंगा मैं,और तुम होगी मेरी रानी।

तू प्यार है,तू ही अहसास है,जिससे चलती है जिंदगी,तू वो मेरी सांस है।

 

Romantic Shayari for Wife in Hindi Font

Romantic Shayari for Wife in Hindi 3

हमारी हर रात तम्हारे साथ हो,ओर प्यार मोहब्बत की बात हो,हम लेले तुम को बांहों में अपनी,फिर बताए तुम ही जिंदगी, तुम ही हमारी कायनात हो,गुड नाईट डिअर….

चांद तारों से रात जगमगाने लगी,फूलों की खुशबू से दुनिया महकने लगी,सो जाइए रात हो गयी है काफी,निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी!!

 हो आज प्यार का जादू,और एक यादगार पल बन जाए,तुम बस आ जाओ ख्वाबों में हमारे,ताकि आज की रात सब से प्यारी बन जाए,गुड नाईट जान….!!

ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है,धीमी कर दे अपनी रोशनी आए चांद,मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं!!

रात अंधेरी और डरावनी हो सकती है, लेकिन मेरे जीवन का दृश्य हमेशा रहेगा - सुंदर, गर्म और सुंदर जब तक आप मेरे साथ हैं।शुभ रात्रि।

 

Romantic Love Shayari for Wife in Hindi

Romantic Shayari for Wife in Hindi 4

कितनी खूबसूरत हो तुम,ऐसा लगता है जैसे जन्नत की कोई परी…!

मैं नहीं जानता प्यार किसे कहते हैं,मगर तुम्हारी परवाह करना अच्छा लगता है…!

मैंने देखा है लोगों को एक दूसरे से अलग होते,काश हमारे बीच में वह वक्त कभी ना आए…!

देखो मेरी जान सुबह सुबह,तुम्हारा प्यार तुम्हे बाहों में लेना चाहता है…!

मेरी हसरत हो मेरी जरूरत हो,जानेमन तुम दुनिया में सबसे खूबसूरत हो…!

 

Very Romantic Shayari in Hindi for Wife

Romantic Shayari for Wife in Hindi 5

जब से तेरा हुआ हूं मै,दो हिस्सा कर दिया तूने,एक तेरा हो कर रह गया है,एक तुझमें ही खोकर रह गया है।

पता होता तेरी चाहत ऐसी है,तो इश्क़ बेपनाह ना करता,मालूम होता की खो जाऊंगा यहां मै,तो इश्क़ बेइंतहां ना करता।

ना लगाओ मेरे दिल पर इतने पहरे,इस दिल में कुछ नहीं सिवाय तेरी तमन्ना के।

आपके साथ रहेंगे हम आपकी ख़ुशी बनकर,आप भी ख़ुश रहना साथ मेरे हमेशा ज़िन्दगी बनकर।

मत ले इम्तेहान मेरी मोहब्बत का,यह दिल तेरा ही है,मेरे दिल को जीत सके,ऐसी अदाएं सिर्फ तुझमें है।

 

Best Romantic Shayari in Hindi for Wife

Romantic Shayari for Wife in Hindi 6

फिक्र तेरी करता हूं,मैं खुद से ज्यादा,प्यार रहेगा सदा तुमसे,मैं करता हूं वादा।

दो कदम तुम चले, दो कदम मैं चला,और देखा जिंदगी का कितना लंबा सफर बीत गया।

ये जीवन तेरे नाम है,तुझसे ही तो मेरी पहचान है,हम पति-पत्नी एक दूसरे का करते सम्मान है।

तेरे हुस्न को सवारने वाला दर्पण बन जाऊंगा मैं,जहां भी देखोगी तुम नजर आऊंगा मैं।शादी की सालगिरह मुबारक हो।

हर कामयाबी हासिल हो गई,हर ख्वाब कामिल हो गए,जो मिले हो तुम मुझे,हर खुशियां हासिल हो गईं।हैप्पी एनिवर्सरी लव

 

Romantic Birthday Shayari for Wife in Hindi

Romantic Shayari for Wife in Hindi 7

मेरी जुबां पर सुबह-शाम,रहता है तुम्हारा नाम,तुम मुझे मिली हो ऐसे,जैसे तुम हो कोई भगवन का वरदान।जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान।

आज मेरी जान का जन्मदिन है आया,हर तरफ खुशियों का माहौल है छाया,मैंने भी उन्हें सरप्राइज देकर,पति होने का अपना फर्ज है निभाया।

जैसा फिल्मों में होता है,वैसी लव स्टोरी है हमारी,लैला-मजनू की तरह तो नहीं,पर एक हसीन प्रेम कहानी है हमारी।

सूरज की रौशनी-सा चमकता रहे जीवन तुम्हारा,फूलों की खुशबू-सा महकता रहे जीवन तुम्हारा,बस रब से यही अरदास है हमारी,अगले जन्म में मिलो फिर तुम दोबारा।

जब तुम जैसा कोई साथ हो,तो हर खुशियां पास हों,अंधेरी रात में भी तुम्हारे होने से,रौशनी का अहसास हो।अब आगे हम लेकर आए हैं करवाचौथ पर पत्नी को भरे जाने वाले रोमांटिक कोट्स।